आदिवासी- मूलवासी महाजुटान की तैयारियां शुरु

Ranchi– झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम की अगुवायी में गठित झारखंड बचाओ मोर्चा की ओर से आयोजित होने वाली आदिवासी-मूलवासी महाजुटान की तैयारियां शुरु हो गयी है.

इसकी तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए राजधानी रांची के मोरहाबादी में मोर्चे के 52 संगठनों की बैठक हुई. बैठक में शामिल नेताओं का कहना है कि राजधानी रांची में महाजुटान के पहले राज्य के दूसरे हिस्सों में महाजुटान का आयोजन किया जायेगा, इसी कड़ी में 21 अगस्त 2022 को कोल्हान प्रमंडल में आदिवासी-मूलवासी की रैली आयोजित की जानी है.

बैठक में आदिवासी मूलवासी से जुडे 52 संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस बैठक में मुख्य रुप से सुशांतो मुखर्जी, अजय टोप्पो, निरंजना हैरेंज टोप्पो, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, सुभाष मुंडा, अभय भूट कुंवर, तीरथ नाथ आकाश,  कुंदरसी मुंडा, संजय टोप्पो, लखींद्र पहान, डब्लू मुंडा उपस्थित रहें.

ED से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन का आदिवासी- मूलवासी कार्ड

Share with family and friends: