डिजिटल डेस्क : अमेरिका में नए साल पर आतंकी हमले की राष्ट्रपति बाइडेन और ट्र्ंप ने की निंदा। अमेरिका में नए साल की सुबह-सुबह पौ फटने से पहले हुए आतंकी हमले की राष्ट्रपति जो बाइडेन और नए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने कड़ी निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुष्टि की है कि एफबीआई जांच का नेतृत्व कर रही है और इस घटना को आतंकवादी कृत्य मान रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि – ‘हमारे देश के किसी भी समुदाय पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’। इसी क्रम में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसका जिम्मेदार प्रवासियों को ठहराया है।
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुई आतंकी घटना में 15 की मौत
नए साल के मौके पर अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुईघटना में 15 लोग मारे गए और 35 घायल हुए हैं। यह वारदात सुबह 3:15 बजे के आसपास हुई। सुबह-सुबह न्यू ऑर्लियंस में बोरबन स्ट्रीट पर एक शख्स ने भीड़ के बीच अपना ट्रक घुसा दिया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को तुरंत आसपास के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया। तुरंत ही घटना के संबंध में बयान जारी करते हुए न्यू ऑर्लियंस के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकवादी हमला बताया था।
मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकवादी हमला बताते हुए तत्काल अपनी प्रतिक्रिया में मीडिया से कहा था कि -‘… हमें पता है कि न्यू आरलीन्स शहर पर आतंकवादी हमला हुआ है। घटना की जांच चल रही है’।
दूसरी ओर तत्काल एफबीआई के न्यू आर्लीन्स कार्यालय की प्रभारी एलेथिया डंकन ने कहा था कि – ‘घटना स्थल पर एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद हुआ है। हम यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना स्थल पर इसका उपयोग हुआ है या नहीं। राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है’।
आतंकी घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह कहा…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस भयावह घटना की निंदा करते हुए कहा कि –‘सुबह से ही अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन और होमलैंड सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जानकारी दी जा रही है। इसमें होमलैंड सुरक्षा सचिव अली मयोरकास, डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिसा मोनाको, व्हाइट हाउस होमलैंड सुरक्षा सलाहकार लिज शेरवुड-रैंडल और न्यू ऑर्लियंस के मेयर शामिल हैं।
…मैंने अपनी टीम को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि हम जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंच सकें और सुनिश्चित कर सकें कि कोई खतरा न रहे।’ राष्ट्रपति ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। बाइडन ने कहा, ‘किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
नई साल के पहले दिन की सुबह के शुरुआती घंटों में हुई यह सनसनीखेज घटना…
न्यू ऑर्लीन्स शहर के आपात मामलों के लिए जिम्मेदार एजेंसी नोला (न्यू ऑर्लीन्स, लुइसियाना) रेडी ने बताया कि –‘… यह घटना नई साल के पहले दिन की सुबह के शुरुआती घंटों में हुई। लोगों से अपील की जा रही है कि वे घटना स्थल से दूर रहें। घायलों को 5 स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
… घटना सुबह 3.15 बजे हुई। नए साल का जश्न खत्म होने ही वाला था। कुछ ही घंटे बाद ऑलस्टेट बाउल कॉलेज फुटबॉल क्वार्टरफाइनल का आयोजन होने वाला था, जहां हजारों लोगों के मौजूद होने की संभावना थी’।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नए साल के जश्न के दौरान अमेरिका में हुई इस घटना में मरने वाले और घायल सभी स्थानीय है। बताया जा रहा है कि मरने वाले और घायल सभी स्थानीय निवासी हैं। इसमें कोई आगंतुक नहीं है।
पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने बताया कि – ‘हादसा शहर के सीजर्स सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टरफाइनल ऑलस्टेट बाउल के शुरू होने से कुछ घंटे पहले हुई। लोग बुधवार तड़के 3:15 बजे नए साल का जश्न मना रहे थे। आरोपी ने पिकअप ट्रक को तेजी से चलाते हुए बॉर्बन स्ट्रीट पर जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर चढ़ा दिया। आरोपी ने लोगों की भीड़ पर जानबूझकर तेज गति से ट्रक चलाया’।