रांची: देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही हैं। उनके आगमन को लेकर राजधानी रांची समेत पूरे प्रशासनिक अमले में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रपति कल शाम देवघर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुंचेंगी, जहां से वे हरमू बाईपास होते हुए राजभवन जाएंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।
1 अगस्त को सुबह 9 बजे राष्ट्रपति दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेंगी। उनके सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत राजधानी में बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं। चार अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों की तैनाती के साथ रांची जिले के सभी डीएसपी, 25 अतिरिक्त डीएसपी, सात इंस्पेक्टर, 300 दरोगा-जमादार और 1000 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स, इको चैप, स्पेशल ब्रांच और जिला पुलिस की भी भागीदारी रहेगी।
राजभवन से एयरपोर्ट के रास्ते में ऊंची इमारतों पर निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए आज मॉक ड्रिल भी की जाएगी।
ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है:
31 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
शाम 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों पर भी रोक लगाई गई है।
1 अगस्त को भी विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेंगे, जिनका निर्धारण मौके की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।
हरमू रोड, सहजानंद चौक, एयरपोर्ट रोड जैसे मार्गों को राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के समय पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इन रास्तों पर बैरिकेडिंग और विशेष सजावट की व्यवस्था की जा रही है।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं।
Highlights