नई दिल्ली : इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला ने नामंजूर कर दिया है.
इटली के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि
प्रधानमंत्री मारियो द्रागी को संसद में बयान देने को कहा गया है
जिससे इटली में बनी राजनीतिक परिस्थितियों का आकलन किया जा सके.
2023 में खत्म होगा सरकार का कार्यकाल
गुरुवार देर शाम इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने आसानी से विश्वास मत जीतने के बाद
अपने इस्तीफे की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया था.
दरअसल, गुरुवार को द्रागी सरकार के सहयोगी दल ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ ने
विश्वास मत में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद द्रागी सरकार ने आसानी से बहुमत तो साबित कर दिया लेकिन इस जीत के बाद सरकार के मुखिया मारियो द्रागी ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ यह कहते हुए इस्तीफा देने की घोषणा कर दी कि सरकार का समर्थन देने वाला गठबंधन चूंकि अस्तित्व में नहीं है इसलिए वे सत्ता से बाहर हो रहे हैं. द्रागी के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने अस्वीकार कर दिया. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2023 में खत्म होगा.
महंगाई पर लगाम न लगाने का आरोप
फरवरी साल 2021 में यूरोपियन सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष के रूप में काम करने वाले द्रागी को तब इटली का प्रधानमंत्री बनाया गया, जब भीषण कोरोना महामारी और आर्थिक संकट की मार से जूझ रहे देश के प्रधानमंत्री जिज्जेपी कौंटे ने इस्तीफा दे दिया था. द्रागी के नेतृत्व में इटली में युनिटी गवर्नमेंट में कई दल शामिल थे.
द्रागी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी देश के आर्थिक हालात बेहतर नहीं हुए. सरकार के सहयोगी दल ने द्रागी पर बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.