देवघर, झारखंड: झारखंड के देवघर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में उन्होंने इस त्रासदी को “अत्यंत दुखद” बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और शोक हैं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि, “मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
इस हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। सभी घायलों का देवघर सदर अस्पताल और एम्स में इलाज जारी है। इस घटना को लेकर झारखंड सरकार भी लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी है, और मृतकों के परिजनों को ₹1 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री द्वारा इस प्रकार की संवेदना पीड़ित परिवारों और झारखंडवासियों के लिए एक भावनात्मक संबल के रूप में देखा जा रहा है।