सारण में प्रधानमंत्री बोले- देश की साख, धाक व रुतबा बढ़ाने के लिए है ये चुनाव

सारण में प्रधानमंत्री बोले- देश की साख, धाक व रुतबा बढ़ाने के लिए है ये चुनाव

छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के बाद छपरा पहुंच गए हैं। सारण संसदीय सीट से एनडीए से बीजेपी के उम्मीदवार व सासंद राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी की सभा में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद हैं। सारण की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा है।

22Scope News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारण की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव, विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है। ये चुनाव, देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और उस जिम्मेदारी को मैं ईमानदारी से निभा रहा हूं और उसी ईमानदारी से मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। देश भी देख रहा है, मोदी ने अपने 10 साल में कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या। ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी। इंडी गठबंधन वाले आज कल मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं कि केंद्र में इनकी सरकार बन जाएगी। इन लोगों ने सोचा है, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री। पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे तो देश का भला होगा क्या।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या। ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी। आपका मोदी आपका सेवक है। आपके सपने ही मेरा संकल्प है। मोदी ने अपने 10 साल में कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा विकास करके दिखाया है। राजद और कांग्रेस का एनडीए के विकास कार्यों से कोई मुकाबला है।

उन्होंने कहा कि ये चुनाव, विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है। ये चुनाव, देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है। अपना वजूद बचाने के लिए राजद और कांग्रेस तुष्टिकरण की जिद्द पर आ गई है। जिसे सब कुछ पिछड़ों ने दिया वहीं राजद पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। मैं जंगलराज वालों से कहूंगा कि नीतीश जी के नेतृत्व में हुए काम पर वोट मांगना छोड़ दीजिए। राजद के पास अपने भ्रष्टाचार की इतनी बड़ी विरासत है, उसी के आधार पर वोट मांगीए। आप याद रखना। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है।

यह भी पढ़े : मोदी ने मुजफ्फरपुर में कहा- दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण मुसलमानों देने के मूड में INDI गठबंधन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Share with family and friends: