प्रधानमंत्री बिहार के सभी बूथ अध्यक्ष सहित लाखों कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद

मीडिया पर अचानक भड़क गए सम्राट, कहा- रोज-रोज आइयेगा तो...

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए कल यानी मंगलवार को बिहार के सभी बूथ कमिटी, अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रदेश के सभी बूथ कमिटी, बूथ अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों और लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव क़ी तैयारियों को जानना और उसे गति देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने संवाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा क़ि भाजपा इस चुनाव मे प्रदेश की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री से सीधे संवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे अभी से ही उत्साह है और ये सभी उस पल का इन्तजार कर रहे हैँ जब प्रधानमंत्री उनसे संवाद करेंगे। चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री इस संवाद में नमो एप्प, नमो टीवी और प्रधानमंत्री के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ‘नरेंद्र मोदी’ से हजारों लोगों से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़े : बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में राजनीति तेज, तेजस्वी ने कहा ‘माफिया राज’ तो सम्राट चौधरी ने कहा…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: