बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में राजनीति तेज, तेजस्वी ने कहा ‘माफिया राज’ तो सम्राट चौधरी ने कहा…

बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में राजनीति तेज, तेजस्वी ने कहा माफिया राज तो सम्राट चौधरी ने कहा...

पटना: बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई 3 के पेपर लीक मामले में अब बिहार में राजनीति गर्म होने लगी है। एक तरफ जहां बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कथित पेपर लीक की जांच की आर्थिक अपराध इकाई कर रही है दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राजग की सरकार है राजद की नहीं।

विदित हो कि बिहार कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा पेपर लीक मामले में सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि हमने 17 महीने में बीपीएससी की दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित करवाई और करीब चार लाख लोगों को नौकरी दी साथ ही अन्य कई और परीक्षाएं भी करवाई लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और राजग की सरकार आते ही पेपर लीक हो गया। उन्होंने आगे कहा था कि राज्य में राजग शासन के तहत माफिया राज चल रहा है।

बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में राजनीति तेज – 

हालांकि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को जवाब दिया और कहा कि राज्य में राजद के शासन के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग के एक अध्यक्ष को जेल भी जाना पड़ा था। यह राजग की सरकार है राजद की नहीं और आगे उन्होंने कहा कि इओयू मामले में जांच कर रही है जल्दी ही जांच पूरी हो जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। विदित हो कि बीपीएससी परीक्षा से ठीक पहले बिहार पुलिस और इओयू ने हजारीबाग पुलिस की मदद से हजारीबाग के एक होटल से ढाई सौ से भी अधिक छात्रों को बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नों के साथ पकड़ा था।

Also Read : Hazaribagh में 200 छात्र होटल में बंद, अब आगे क्या…..

BPSC TRE 3.0 के पेपर लीक पर CPIMLके MLA संदीप सौरव का बड़ा बयान, परीक्षा रद्द करने की मांग

Share with family and friends: