रांचीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर राजधानी के हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलताओं और संघर्ष को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को एक-एक करके दिखाया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई देते हुए, उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
रिपोर्टः नीरज कुमार