पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में पुलिस की गिरफ्त में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद परिजन समेत आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया। लोगों ने पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत को साजिश बता कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना पूर्वी चंपारण के फेनहारा थाना की है जहां हाजत में बंद एक कैदी की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविन्द बारा निवासी सुरेश पासवान के रूप में की गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक सुरेश पासवान और उनके भतीजे वकील पासवान को सुबह में ही गिरफ्तार कर थाना लाई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि हाजत में बंद सुरेश पासवान की अचानक तबियत खराब होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – घूस लेने के आरोप में चौकीदार पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 SI समेत 4 पुलिसकर्मी
इधर मृतक की पत्नी ने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था तब तक वे बिल्कुल स्वस्थ थे और कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन गिरफ्तार किये जाने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई यह अजंच का विषय है। मुझे उनके तबियत खराब होने की सूचना दी गई थी लेकिन अब उनकी मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गये हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री या…, पत्रकारों ने जब पूछा तो राहुल का ये रहा जवाब…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट