औरंगाबाद अस्पताल से मेडिकल चेकअप कराने के दौरान फरार हुआ कैदी गिरफ्तार

औरंगाबाद अस्पताल से मेडिकल चेकअप कराने के दौरान फरार हुआ कैदी गिरफ्तार

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर चित्रगोपी मोड़ के पास इस्थित एक निजी होटल से दो जोड़े लड़का एवं लड़की को जम्होर थाना की पुलिस आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया था। उसे मेडिकल चेकअप कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया था। मेडिकल चेकअप के दौरान एक कैदी हथकड़ी के साथ भागने में कामयाब हो गया था। जिसकी पहचान दाऊदनगर थाना क्षेत्र के कर्मही ग्राम निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया था।

कैदी को फरार होने के बाद औरंगाबाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी था। जिसके कारण फरार कैदी की गिरफ्तारी औरंगाबाद पुलिस के लिए नाक की सवाल बन गई थी। फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर औरंगाबाद पुलिस कप्तान ने एक खास पुलिस टीम की गठन की। पुलिस टीम ने बखूबी अपने जिम्मेवारी निभाते हुए 24 घंटे के अंदर फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए जमर थाना की पुलिस ने बताया है कि कल यानी रविवार को फरार हुए कैदी को ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत

यह भी देखें :

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: