नवसूचीबद्ध 68 निजी अस्पतालों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला
पटना: बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत नव सूचीबद्ध 68 निजी अस्पताली का उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को बापू टावर में किया गया। कार्यशाला का उदघाटन स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेयने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अस्पतालों से लाभुकों से बिना किसी तरह का शुल्क लिए निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने की अपील की। साथ ही योजना अंतर्गत अब तक की प्रगति से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। Private Hospital Private Hospital
इस अवसर पर शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से सभी नागरिकों को निःशुल्क, सुलभ और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के महत्व को दोहराया। उन्होंने इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी हितधारकों से सहयोग की अपील की। Private Hospital Private Hospital Private Hospital
यह भी पढ़ें – Patna: एक ही छत के नीचे मिलेंगे 28 राज्यों के खास उत्पाद, नगर निगम ने दी NOC
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के सरल सुगम एवं समयवद्ध रूप से लाभ प्रदान करने तथा राज्य में योजना के प्रभावी, पारदर्शी एवं गुणवतापूर्ण क्रियावयन के उद्देश्य से इस राज्य स्तरीय एक दिवसीय उन्न्मुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला योजना से जुड़ी नवीनतम प्रक्रियाओं, तकनिकी पहलुओं एवं संचालन से संबंधित दिशानिर्देशों की जानकारी प्रदान करने हेतु आयोजित की गयी। Private Hospital Private Hospital
प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजनान्तर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभार्थी द्वारा निःशुल्क इलाज प्राप्त करने की संपूर्ण यात्रा को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए अस्पतालों को जानकारी प्रदान की गयी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bageshwar वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री फिर आये बिहार, यहां दो दिनों तक करेंगे कथा
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट