GIRIDIH: गिरिडीह पुलिस ने पारसनाथ इलाके में आतंक मचाने वाले 15 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरिडीह एसपी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
मंगलवार को गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पारसनाथ इलाके में आतंक मचाने वाले 15 लाख के इनामी और कुख्यात नक्सली कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने अलग – अलग इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नक्सली वर्दी, नगदी समेत कई सामग्री बरामद किया. इसके अलावे कृष्णा के पास से लेवी के रूप में वसूली गए रुपये नगद बरामद किए गए.
कृष्णा हांसदा पारसनाथ का सबसे सक्रिय नक्सली
एसपी अमित रेणु नें बताया कि कृष्णा हांसदा पारसनाथ जोन का सबसे सक्रिय नक्सली रहा है, इसके विरुद्ध गिरिडीह , धनबाद और बोकारो जिले में 50 से अधिक मामले दर्ज है और इसपर 15 लाख का इनाम सरकार ने रखा है. एसपी ने कहा कि कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों के हौसले पस्त पड़े हैं. उन्होंने बताया कि कृष्णा की निशानदेही पर पारसनाथ के इलाके में सर्च अभियान चलाया गया और नक्सलियों का कैम्प का पता चला.
कृष्णा की निशानदेही पर चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
बताया कि कृष्णा की निशानदेही पर अभी भी इलाके में
सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कृष्णा नक्सली संगठन के
सीसीए मेंबर विवेक उर्फ प्रयाग दा का काफी करीबी सहयोगी है.
बता दें कि तीन दिन पूर्व पुलिस ने सर्च अभियान चला कर
डुमरी थाना इलाके के लुसियो जंगल से नक्सली कृष्णा हांसदा
को गिरफ्तार किया था. प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: मोहम्मद चाँद