Ramgarh : आज “World Hypertension Day” के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा हैं। “विश्व रक्तचाप दिवस” के अवसर पर रामगढ़ जिला कें सदर अस्पताल, रामगढ़ के परिसर में डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, एवं डॉ० तुलिका रानी, जिला कुष्ठ निवारण सह नोडल पदाधिकारी NCD, रामगढ़ के द्वारा विधिवत् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन के द्वारा उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए आमतौर पर अनेक प्रकार के उपाय के विषय में कहां स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, स्वस्थ वजन स्तर का रखरखाव, शराब और धुम्रपान नहीं करना एवं संबंधित जागरूकता के विषय में जानकारी दी तथा डॉ० तुलिका रानी जिला कुष्ठ निवारण सह नोडल पदाधिकारी, रामगढ़ ने कहा कि तनाव, उच्च रक्तचाप के कुछ संभावित लक्षण सिर दर्द, छाती में दर्द, थकान, सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना और मूत्र में रक्त इत्यादि नियमित रूप से दवा लेना और डॉक्टर कि सलाह लेते रहनी चाहिए।
Ramgarh : 17 मई से 16 जून तक pecial Screening Drive का आयोजन
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार NP-NCD कार्यक्रम के अन्तर्गत “विश्व रक्तचाप दिवस” के अवसर पर 17 मई 2025 से 16 जून 2025 तक Special Screening Drive के तहत Hypertension Screening को वृहद रूप से 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का Population Based एवं Opportunistic Screening रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में District Hospital, CHC, PHC, UPHC, UHWC & AAM में किया जाना हैं।
इसके साथ ही साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में Hypertension से संबंधित गतिविधि किया जाना हैं इस समारोह में मुख्य रूप से पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, DS, DMO, DTO, DPM, DPC, DAM, DDM, NPPCF- Consultant, DPA, PT-NLEP, FLC-NCD एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए।
एहसान मंजर की रिपोर्ट–
Highlights