चुनाव को लेकर तलाशी तेज, मद्य निषेध इकाई ने बरामद की शराब

चुनाव को लेकर तलाशी तेज, मद्य निषेध इकाई ने बरामद की शराब

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर सघन तलाशी अभियान पूरे जोर से चलाया जा रहा है। इस बीच बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के विशेष अभियान दल को अपने सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

तत्पश्चात वैशाली जिला में होम डिलीवरी के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु सराय थाना क्षेत्र में मद्य निषेध इकाई बिहार पटना के विशेष अभियान दल ने आज यानी 22 मार्च को स्थानीय थाना के सहयोग से पीछा करते हुए उक्त वाहन को चिन्हित कर अवैध शराब से लदे एक टाटा सफारी कार से कुल 146.52 लीटर विदेशी शराब, तीन मोबाइल, एक फास्टैग और करीब आठ हजार कैश बरामद किया है। साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड पंजीकृत कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब से लदे ट्रक के साथ तस्कर गिरफ्तार 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: