NDA की बैठक में प्रस्ताव पास, 7 जून को सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

NDA

Desk. खबर सियासत से है। लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर नरेंद्र मोदी ने आज NDA गठबंधन के दलों की बैठक बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू पीएम आवास पहुंचे। इस बैठक में प्रस्ताव पास कर नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता स्वीकार किया गया। अब नरेंद्र मोदी 7 जून को सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे।

NDA की बैठक से पहले पीएम मोदी ने सौंपा इस्तीफा

वहीं इस मीटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर अपना इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा दी गयी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। इसमें बीजेपी अपने बल पर सरकार नहीं बन रही है। हालांकि सहयोगी दल मिलकार एनडीए को बहुमत मिल गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया इस्तीफा

प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया हैंडल से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपना और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा। राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया।’

Share with family and friends: