Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Bokaro: सेक्टर 12 में आवास बचाओ संघर्ष समिति की सभा, क्वार्टर तोड़े जाने के फैसले का हुआ विरोध

Bokaro: सेक्टर 12 स्थित दुर्गा पूजा मैदान में रविवार को आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सेक्टर 12 के 161 ब्लॉक के क्वार्टरों को क्षतिग्रस्त बताकर तोड़े जाने के खिलाफ थी।सभा की अध्यक्षता प्राण सिंह ने की, जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, तरुण सिंह एवं राजा जनक ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेल प्रबंधन को सेक्टर 12 के आवासों को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बल्कि इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी उसी की होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीएसएल को जल्द ही आवासधारियों के हित में निर्णय लेना होगा। सभा की अध्यक्षता प्राण सिंह ने की। जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, तरुण सिंह और राजा जनक ने संयुक्त रूप से किया।

Bokaro: सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि बोकारे स्टील प्लांट के कर्मचारी जो वर्षों से इन क्वार्टरों में रहते आए हैं उनके लिए यह बड़ी समस्या है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनबीसीसी द्वारा किया गया सर्वे गलत है। जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि यदि इन आवासों को तोड़ा गया, तो कर्मचारियों और लीजधारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए यह निर्णय तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

रिपोर्टः चूमन कूमार

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe