हजारीबाग: नवनियुक्त होमगार्ड संघ हजारीबाग ने कल जिला संभालनालय भवन के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था तथा आयोजन के पश्चात देर साम नवनियुक्त होमगार्ड संघ के लोग हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय से भी मिले थे तथा अपनी मांगपत्र उन्हे सौंपी थी ।
इस दौरान उन्हें बरही विधायक उमाशंकर अकेला का समर्थन भी प्राप्त हुआ था । आपको बता दूं की हजारीबाग में 2019 में होमगार्ड की बहाली आई थी।
जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात यह बात सामने आई थी कि इसमें कुछ त्रुटि है इसके बाद अभ्यर्थियों का मेगा सूची रोक दिया गया था।
तब से अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत हैं तथा पिछले साल 118 दिन का सम्हरणालय भवन के समक्ष ही आमरण अनशन भी कर चुके है जिसे बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इस आश्वासन के साथ आमरण अनशन को खत्म करवाया था कि जल्द ही आप लोगों की मेघा सूची प्रकाशित करते हुए नियुक्तियां दे दी जाएगी परंतु इतने दिन बीत जाने के बाद जब आश्वासन का असर होता हुआ हुआ नही दिखा तो अभ्यर्थियों ने कल एक बार फिर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया ।
इस मामले में नवनियुक्त होमगार्ड संघ हजारीबाग के अध्यक्ष रंजक सिंह ने बताया कि हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने आश्वासन दिया है कि 10 से 12 दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया में जो जांच चल रही है उसे पूरा कर लिया जाएगा और उसके पश्चात आप लोगों की मेगा सूची प्रकाशित करते हुए नियुक्तियां दे दी जाएगी ।
वही उमाशंकर अकेला ने कहा कि दो होमगार्ड अभ्यर्थियों के साथ उन्होंने डीसी नैंसी सहायक से वार्ता की है तथा इस मामले में डीएसपी लेवल का सुपरविजन हो गया है जैसे ही यह रिपोर्ट डीसी मैम को सबमिट किया जाएगा होमगार्ड अभ्यर्थियों की मेगा सूची प्रकाशित करते हुए उनकी नियुक्तियां दे दी जाएगी ।
वही डीसी नैंसी सहाय ने भी अपना पक्ष रखा है तथा उन्होंने कहा है कि इस नियुक्ति में कुछ त्रुटियां आई थी जिसे पिछले डीसी ने रद्द कर दिया था तथा स्टेट गवर्नमेंट से कुछ दिशा निर्देश भी प्राप्त हुए हैं इस मामले में जांच की जा रही है बहुत जल्द स्टेट गवर्नमेंट के निर्देशानुसार सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी