पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का आज यानी शनिवार को भी प्रदर्शन जारी है। बीपीएससी शिक्षक रिजल्ट के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों लगातार परेशान हैं। तकरीबन 15 दिनों से वैसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने बीबीएससी का पूरा क्राइटेरिया पूरा भी किया है इसके बावजूद भी उनका लिस्ट में नाम नहीं है। इससे अभ्यर्थी मायूस नजर आ रहे हैं। बीपीएससी दफ्तर के बाहर आज भी बिहार के कोने-कोने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं लेकिन शिकायत काउंटर आज भी बंद है। उनकी शिकायत सुनने वाला शायद कोई नहीं है।
आफताब आलम की रिपोर्ट