खगड़िया : देश बचाओ अभियान के बैनर तले रैक पॉइंट टैंपू स्टैंड के निकट रेलवे संबंधी 12 सूत्री मांगों को लेकर कटिहार रेलवे के कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन एवं जागरूकता नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ टेंडर पास होने वाली अमृत भारत रेलवे जंक्शन भवन सहरसा एवं सलौना में भव्य भवन बनकर तैयार हो गया। किंतु खगड़िया का अमृत भारत रेलवे जंक्शन भवन अधर में लटका हुआ है।
प्लेटफार्म पर लिफ्ट का ढांचा शुरुआत कर वर्षों से पड़ा हुआ है लंबित
उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर लिफ्ट का ढांचा शुरुआत कर वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। खगड़िया रेलवे जंक्शन के रेलवे लाइन अलग-अलग दिशा में ट्रेन खुलती है। इसलिए रेल मंडल का स्थापना खगड़िया में कर डीआरएम कार्यालय खोला जाए। खगड़िया में रेल लाइन एवं प्लेटफार्म के कमी के कारण ट्रेन काफी विलंब होती है। इसलिए प्लेटफार्म पटरी की संख्या बढ़ाई जाए। पूर्वी केविन डाल पर रेलवे ओवर ब्रिज जयप्रकाश नगर की ओर व पटेल चौक से रैंक पॉइंट की ओर लैंडिंग करने की जरूरत है।
यह भी देखें :
रेलवे संबंधित उक्त ज्वलंत मांग जल्द पूरा किया जाए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा – कर्मचारी
अभियान के राष्ट्रीय महासचिव उमेश ठाकुर एवं राष्ट्रीय संयोजक मधुबाला ने कहा कि रेलवे संबंधित उक्त ज्वलंत मांग जल्द पूरा किया जाए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि पश्चिम रेलवे केविन ढाला पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण एवं भूमि पूजन होने पर खगड़ियावासियों ने खुशियों का इजहार किया और हर्ष व्यक्त किया। विगत एक दशक से चल रहे आंदोलन का जीत बताया।
यह भी पढ़े : CM के गढ़ में कल राहुल, गया में माउंटेन मैन की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights