रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए बिजली टैरिफ पर जन सुनवाई आयोजित करने जा रहा है। आयोग ने जन सुनवाई की तिथियां जारी कर दी हैं, जो 19 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। रांची में जन सुनवाई 25 मार्च को आईएमए हॉल, करमटोली चौक, बरियातू में आयोजित होगी।
Highlights
जन सुनवाई में इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं, उपभोक्ता समूहों और विज्ञप्तिधारियों को शामिल होकर अपने सुझाव, आपत्तियां और मंतव्य प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली टैरिफ 6.65 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है।
जन सुनवाई की तिथियां और स्थान:
- 19 मार्च (बुधवार) – 1:00 PM, पिल्लई हॉल, सदर बाजार, चाईबासा
- 20 मार्च (गुरुवार) – 3:00 PM, टाउन हॉल, गोल्फ मैदान, धनबाद
- 21 मार्च (शुक्रवार) – 11:30 AM, श्री धाम रिसॉर्ट, गिधनी मोड़, देवघर
- 24 मार्च (सोमवार) – 11:30 AM, टाउन हॉल, शिवाजी मैदान के पास, गिरिवर हाई स्कूल के पीछे, डालटनगंज
- 25 मार्च (मंगलवार) – 3:00 PM, आईएमए हॉल, करमटोली चौक, बरियातू, रांची
जन सुनवाई पूरी होने के बाद झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग नए बिजली टैरिफ की आधिकारिक घोषणा करेगा।