Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सीतामढ़ी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार — डीएम, एसपी

सीतामढ़ी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार — डीएम, एसपीसीतामढ़ी : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन के संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने बताया कि जिले में आगामी 11 नवम्बर, 2025 को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्पित है। जिले की...

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की झोली में हजारीबाग यूथ विंग ने भर दी आस्था और मुस्कान दोनों की सौगात

हजारीबाग. सूर्य उपासना और लोक आस्था का पवित्र महापर्व छठ के मौके पर जरूरतमंद परिवारों के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने बीते वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी बहुत ही नेक पहल की है। छठ महाव्रत करने वाले परिवारों को महज 11 रुपए की सहयोग राशि में 21 पूजन सामग्री उपलब्ध कराया गया। यूं तो हजारीबाग यूथ विंग हमेशा जनसेवा के कार्यों में निरंतरता बनाए रखती है और लोककल्याण को ध्यान में रखते हुए कुछ नया करने का प्रयास करते रहती है, लेकिन छठ महापर्व के पूर्व संस्था की यह पहल सनातनी आस्था को ओर अधिक प्रगाढ़ बनाने में...

भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा

भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने की चुनावी सभा आरा : बड़हरा प्रखंड के महामाया मैदान पीपरा सलेमपुर में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी , केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, अनुसूचित कल्याण मंत्री जनक चमार जनसभा में पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जहां-जहां एनडीए के प्रत्याशी हैं वहां पर भारी मतों से उनका विजय हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता विकास के नाम पर राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करेगी। राघवेंद्र प्रताप सिंह...

Pune Rape Case का दरिंदा 68 घंटे बाद गिरफ्तार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : Pune Rape Case का दरिंदा 68 घंटे बाद गिरफ्तार। महाराष्ट्र Pune Rape Case का फरार दरिंदा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Pune Rape Case के फरार आरोपी दत्तात्रेय गाडे (37) को Pune पुलिस ने शहर के शिरूर तहसील से लगभग आधी रात को पकड़ा।

बीते मंगलवार को महाराष्ट्र के Pune के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म मामले (Pune Rape Case )में गिरफ्तार आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है। उसे शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया।

गाडे पर आरोप है कि उसने दो दिन पहले पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर MSRTC की शिवशाही बस में एक महिला के साथ बलात्कार किया था।

ड्रोन और डॉग स्क्वायड भी लगे थे तलाश में

Puneके गुनाट गांव के रहने वाले गाडे को पकड़ने के लिए कम से कम 13 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) के रूप में दर्ज है।

Pune के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि – ‘…पुलिस ने गाडे को पकड़ने के लिए शिरूर तहसील में ड्रोन और डॉग स्क्वायड तैनात किए थे। गाडे पर पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

…वह 2019 से एक अपराध में जमानत पर बाहर था। पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनाट गांव में, गन्ने के खेतों सहित, ड्रोन और डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी अभियान भी चलाया।

…100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव पहुंचे। आखिरकार गहन सर्च ऑपरेशन और मुखबिरों के नेटवर्क के इनपुट्स के आधार पर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।’  

महाराष्ट्र के एक बस अड्डे की फाइल फोटो
महाराष्ट्र के एक बस अड्डे की फाइल फोटो

सनसनीखेज Pune Rape Case एकनजर में…

बीते 25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 बजे उसने स्वारगेट बस अड्डे के अंदर खड़ी राज्य परिवहन की बस में 26 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला सतारा जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।

पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर दर्ज FIR का हवाला  देते हुए Pune के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि – ‘…पीड़िता बीते मंगलवार 25 फरवरी को सुबह लगभग 5.45 बजे एक प्लेटफॉर्म पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, जब गाडे ने उससे बातचीत शुरू की।

…उसने उसे ‘दीदी’ कहकर संबोधित किया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है। वह उसे परिसर में कहीं और खड़ी एक खाली ‘शिवशाही’ AC बस में ले गया।

…चूंकि बस के अंदर लाइट नहीं थी, इसलिए वह अंदर जाने में झिझक रही थी, लेकिन उस आदमी ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही गाड़ी है। चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गाडे उसके पीछे गया और उसके साथ बलात्कार किया।’

पुणे दुष्कर्म केस के बाद महाराष्ट्र में बस स्टेशनों पर बढ़ी चौकसी
पुणे दुष्कर्म केस के बाद महाराष्ट्र में बस स्टेशनों पर बढ़ी चौकसी

Pune Rape Case के बाद बस स्टेशनों-डिपो का सुरक्षा ऑडिट शुरू

Pune Rape Case के बाद, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सभी बस स्टेशनों और डिपो का सुरक्षा ऑडिट करने का आदेश दिया है।

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि निगम के राज्यभर में लगभग 580 बस स्टैंड और 251 बस स्टेशन हैं। सभी बस डिपो और स्टेशनों का ऑडिट किया जाएगा, और जो भी खामियां सामने आएंगी, उन्हें हम सुधारने की कोशिश करेंगे।

मंत्री ने MSRTC में सुरक्षा पर नजर रखने के लिए एक आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की बात की। सुरक्षा और सतर्कता अधिकारी का पद खाली पड़ा है। इसी पद पर आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति होती है। उ

न्होंने कहा, हमने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इस पद पर आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति का अनुरोध किया है।

Related Posts

तेज प्रताप ने दिया बड़ा सियासी संकेत, कहा- ‘किसी से दुश्मनी...

पटना : जनशक्ति जनता दल (JJD) पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल,...

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे...

गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चालक 2 देश कट्टा व...

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा चालक को दो देशी कट्टा एवं चार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel