बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में PURNEA रहेगा सबसे हॉट सीट, पप्पू यादव ने…

PURNEA

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का गुरुवार को अंतिम दिन है। दूसरे चरण के मतदान के लिए किशनगंज, कटिहार, PURNEA, बांका और भागलपुर में नॉमिनेशन चल रहा है। इन पांचों सीटों में पूर्णिया सीट हॉट सीट मन जा रहा है। यहां एक तरफ महगठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने नामांकन दाखिल किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। पप्पू यादव के नामांकन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह साफ शब्दों में कहा है कि पार्टी से बाहर नामांकन करने की इजाजत किसी को नहीं है।

चुनावी कार्यक्रम के बीच GAYA से राजद प्रत्याशी ने मनाया जन्मदिन, कहा ‘माता पिता नहीं लेकिन…’

बता दें कि महागठबंधन में PURNEA सीट राजद के खाता में गई है जिसके बाद राजद ने बीमा भारती को यहां से टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस से पूर्णिया सीट पर दावा ठोक रहे पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने पूर्णिया के लोगों में अपनी जगह बनाया है, पूर्णिया के लोग उन्हें अपने संसद के रूप में देखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने पूर्णिया सीट से नामांकन निर्दलीय दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय ही पूर्णिया सीट से चुनाव जीतूंगा और राहुल को प्रधानमंत्री बनने में अपना योगदान दूंगा।

JDU नेता संजय झा ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ

पप्पू यादव ने अपने नामांकन के बाद कहा कि इस बार मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश रची गई है। सीमांचल की आजादी, जातीय विवाद, भ्रष्टाचार और नफरत का खत्म करना है। हर परिवार की ख़ुशी और गरीबी मिटाने का मेरा संकल्प है।

PURNEA से श्याम नंदन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PURNEA

Share with family and friends: