Pushpa 2 ने भारत में कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा

पुष्पा 2 फिल्म का दृश्य।

डिजिटल डेस्क: Pushpa 2 ने भारत में कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा। Pushpa-2 ने भारत में भी 16 दिनों के भीतर 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। Pushpa 2 की रिलीज का आज 17वां दिन है। साथ ही अब अल्लू अर्जुन की फिल्म के 16वें दिन की कमाई के आंकड़ों का खुलासा किया गया है।

भारत में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी Pushpa 2

16वें दिन Pushpa 2 ने इंडिया में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म इंडियन सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने इंडिया में 1000 करोड़ की कमाई की हो।

बताया जा रहा है कि Pushpa-2 ने रिलीज के 16वें दिन इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि बीते दिनों के मुकाबले ये कम जरूर हैं, लेकिन खुशी की बात ये है कि फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 1004.35 करोड़ तक पहुंच गया है।

पुष्पा 2 फिल्म का दृश्य।
पुष्पा 2 फिल्म का दृश्य।

बाहुबली 2 को पछाड़ अगले दो दिनों इतिहास रचने की ओर तेजी से अग्रसर है Pushpa-2…

जानकारों का कहना है कि जिस रफ्तार के साथ Pushpa-2 कमाई कर ही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले 2 दिन के अंदर ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा।  इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि अगले दो दिन छुट्टी के हैं।

Pushpa 2  को शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। अगले दो दिन में अगर ‘पुष्पा 2’ 15-15 करोड़ भी कमा लेती है, तो ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

पुष्पा 2 फिल्म का दृश्य।
पुष्पा 2 फिल्म का दृश्य।

Pushpa 2 की आंंधी में अच्छी-अच्छी कमाई वाली फिल्मों का ब्योरा पड़ा फीका…

Pushpa 2  की कमाई की आंधी में शाहरुख खान, प्रभास और राम चरण जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड तबाह हो गए हैं। बताया जा रहा है कि  1000-1000 करोड़ की कमाई करने वाली सभी फिल्में भी Pushpa 2 से काफी पीछे छूट गई हैं। अब Pushpa 2 दुनिया भर में 1500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ गई है।

लेकिन Pushpa 2  को अब ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना है। प्रभास की ‘बाहुबली 2’ हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ की कमाई की थी।

दूसरी ओर, Pushpa-2 ने 16वें दिन तेलुगू में 2.4 करोड़, हिंदी में 11 करोड़, तमिल में 0.3 करोड़, कन्नड़ में 0.03 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ कमाए हैं। वहीं सभी भाषाओं के अभी तक के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो तेलुगू में अब तक Pushpa 2 ने 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ कमाए हैं।

Share with family and friends: