Saturday, August 2, 2025

Related Posts

PUSU Election: जन सुराज ने अपने प्रत्याशी को कर दिया पार्टी से बाहर, इस संगठन को दे दिया समर्थन

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PUSU Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही अंतिम रुप से उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जन सुराज ने पटना विश्वविद्यालय (PUSU Election) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिवेश दीनू से समर्थन वापस ले लिया और NSUI के उम्मदीवार को दे दिया है।

मामले में जन सुराज ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिवेश दीनू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा कि वे ABVP के साथ मिल कर चुनाव परिणाम प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं जांच के दौरान उनपर पैसों के लेनदेन, प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त और अन्य अनैतिक गतिविधियों में भी शामिल होने की बात सामने आई है। इन्हीं वजहों से पार्टी ने उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित करते हुए अपना समर्थन NSUI को दे दिया है। PUSU Election

यह भी पढ़ें – Hospital संचालिका सुरभि की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति समेत 5 को दबोचा…

 

मामले में जन सुराज की तरफ से कहा गया कि हम ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकते जो अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो। जन सुराज ने पटना विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील की कि वे सोच समझ कर अपने मताधिकार का उपयोग करें और इमानदार प्रत्याशी चुनें जो छात्रहित में काम करे। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (PUSU Election) का मतदान 29 मार्च होगा साथ ही उसी दिन देर रात मतगणना कर परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –  नारे लिखी हरी T-Shirt में विधानसभा पहुंचे राजद के विधायक, इस बात को लेकर किया नारेबाजी और मार्च

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe