पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दुबारा लिए जाने की मांग के साथ प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का चौथा दिन है। हालांकि प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के बीच गांधी मैदान के दरवाजे पर खड़ी उनकी वैनिटी वैन चर्चा का विषय बनी हुई है। वैनिटी वैन को लेकर अब सियासी गलियारों में भी सियासत शुरू हो गई है। मामले में जन सुराज के संस्थापक सदस्य विकास ज्योति ने तेजस्वी समेत जदयू भाजपा पर जम कर निशाना साधा।
विकास ज्योति ने कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक किसी के बाप का राज रहा तो कोई खुद 20 वर्षों से निजाम बन कर बैठे हुए हैं लेकिन समुचित सुविधा नहीं की गई। चाचा भतीजा और उनके माता पिता ने मिल कर पिछले 35 वर्षों से बिहार में किसी दूसरे को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। बिहार में किसी ने नौकरी के लिए पैसे लिए तो किसी ने जमीन लिखवाया।
प्रशांत किशोर ने कोई घोटाला नहीं किया है। प्रशांत किशोर पर कोई प्राथमिकी आज तक दर्ज नहीं हुई लेकिन जब पहली प्राथमिकी दर्ज हुई तो वह छात्र हित में आंदोलन करने के आरोप में। प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नहीं बनना है कि वह राजनीति करेगा, प्रशांत किशोर ने पहले ही घोषणा कर रखा है कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। लेकिन यह निश्चित है कि बिहार की जनता बिहार के निजाम को कुर्सी से उतार कर इस बार पैदल कर देगा।
वहीं प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन के सवाल पर विकास ज्योति ने कहा कि वे बिहार के राजा के बेटा से कहना चाहता हूं कि वे गांधी मैदान में आ कर खुले में एक रात बैठ कर देखें। उन्होंने पप्पू यादव को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि प्रशांत किशोर के पास जितनी डिग्रियां हैं पप्पू यादव पर उतने ही मामले दर्ज हैं। यह छात्रों की लड़ाई है, यह मेरे घर और आपके घर की लड़ाई है। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, मैं सबसे आह्वान करता हूं कि आइये और गांधी मैदान से एक एतिहासिक आंदोलन खड़ा करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna में तीन दिवसीय कृषि महोत्सव में पहुंचे दो लाख लोग, खूब की खरीददारी
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Vanity Van Vanity Van Vanity Van Vanity Van
Vanity Van