Jamshedpur: गोलूडीह स्थित बिरसा वाटर पार्क में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची चतरा जिले की मिथुन कुमार की बेटी थी, जो अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां बिताने जमशेदपुर आई थी। परिवार के कुल 12 सदस्य वाटर पार्क घूमने पहुंचे थे।
वेव पूल में मस्ती के दौरान सृष्टि गहरे पानी में चली गई, जहां समय पर बचाव न होने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन उसे पानी से निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गोलूडीह पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
Jamshedpur: सुरक्षा में लापरवाहीः
घटना के बाद स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्क में न तो लाइफ गार्ड थे और न ही प्राथमिक उपचार की कोई सुविधा उपलब्ध थी। यह लापरवाही एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई।
पार्क पर पहले भी उठ चुके हैं सवालः
2022 में इसी वाटर पार्क में एक युवक की वाटर स्लाइड से गिरकर मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने पार्क को सील किया था। कुछ समय बाद पार्क दोबारा खोल दिया गया, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे अब एक और जान चली गई। अब एक बार फिर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।