चाईबासा: चाईबासा स्थित बाल सुधारगृह में मंगलवार शाम 6 बजे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन हुआ, जब 20 बाल कैदी मेन गेट तोड़कर फरार हो गए। होमगार्ड जवानों की तैनाती के बावजूद बाल कैदियों ने लाठी-डंडों के साथ बाल सुधारगृह के मेनगेट पर हमला कर दिया। अपनी सुरक्षा खतरे में देख जवान वहां से हट गए, जिससे कैदियों को भागने का मौका मिल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों और बाल कैदियों के बीच संघर्ष चला, लेकिन आखिरकार कैदी गेट तोड़ने में सफल रहे। वे छोटे-छोटे समूहों में बंटकर डिलियामार्चा और लड्डू बस्ती की ओर भाग गए।
पूर्व नियोजित था फरार होने का प्लान
जानकारी के अनुसार, कैदियों ने इस भागने की योजना पहले से बना रखी थी और सरहुल पर्व के दिन का चयन किया था। पांच मिनट तक चले संघर्ष के बाद मुख्य गेट टूट गया और सभी कैदी फरार हो गए।
गौरतलब है कि अगस्त 2024 में भी इसी बाल सुधारगृह से तीन बंदी दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे, लेकिन भागते समय एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाल सुधारगृह में कैदियों की गिनती शुरू की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।