लव जिहाद की शिकार हुई रबिता पहाड़िया, मार्शल आउट किए जाने के बाद बोले रणधीर सिंह

रांची : लव जिहाद की शिकार- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन

साहिबगंज में रबिता हत्याकांड का मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सदन में जोरदार हंगामा किया.

बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की.

वहीं हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद सदन में विधानसभा अध्यक्ष

रबींद्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रस्ताव पेश किया.

जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लाश पर राजनीति करते हैं बीजेपी विधायक- सीएम हेमंत

शोक प्रस्ताव के दौरान बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड की स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी है. किसी खास समुदाय के द्वारा बेटियों की हत्या की जा रही है. इस बयान का विरोध सत्तापक्ष के विधायकों ने भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग शोक व्यक्त नहीं करना चाहते बल्कि लाश पर राजनीति करते हैं.

लव जिहाद की शिकार: अपनी सीट पर चढ़ गये रणधीर सिंह

साहिबगंज की घटना को लेकर सदन में बीजेपी विधायक लगातार विरोध कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक रणधीर सिंह अपनी सीट पर चढ़ गये. जिसके बाद मार्शल के द्वारा उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया. मार्शल आउट किए जाने के बाद विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि रबिता पहाड़िया लव जिहाद की शिकार हुई है. सदन के अंदर बिरंची नारायण ने इस मुद्दे को उठाया, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

राजभवन झारखंड में राष्ट्रपति शासन की करे अनुशंसा- रणधीर सिंह

रणधीर सिंह ने कहा कि सिर्फ दोषियों को सजा देना काफी नहीं है. बीजेपी मार्शल आउट से घबराती नहीं है. राजभवन झारखंड में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा करे. रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्पीकर से मुझे मार्शल आउट कराया है. सदन की कार्यवाही स्थिगित होने से पहले बीजेपी ने साहिबगंज के बोरियो में 22 वर्षीया आदिम जनजाति पहाड़िया युवती की निमर्म हत्या का मामला उठा और नियोजन नीति 2021, विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा.

रिपोर्ट: शाहनवाज/मदन सिंह

Share with family and friends: