Ranchi : ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास विमान सेवा से राजधानी रांची पहुंचे। रांची पहुंचने पर बीजेपी के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर और ढोल नगाड़ों के साथ उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया।
Breaking : कुछ दिनों पहले ओड़िशा के राज्यपाल से दिया था इस्तीफा
बताते चलें कि रघुवर दास ने कुछ दिनों पहले ही ओड़िशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वे कल फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रघुवर दास को केन्द्रीय बीजेपी में भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की आशंका जताई जा रही है।