पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने पटना स्थित सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर अपने बेटे और बिहार सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ शारदीय नवरात्र के पहले दिन पूजा अर्चना की. तेज प्रताप यादव ने पूजा करते हुए तस्वीर को खुद अपने फेसबुक पर शेयर किया है.
हर साल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर नवरात्र की पूजा के साथ छठ पूजा भी धूमधाम से करती रही है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पर्यावरण वन और जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद निशा भारती ने देशवासियों को नवरात्र के खास मौके पर शुभकामनाएं दिए.
रिपोर्टः आफताब आलम