रफीगंज के शीर्ष नक्सली नेता शिवाजी बैठा का निधन, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

औरंगाबाद : रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के पचरिया गांव निवासी 73 वर्षीय शीर्ष नक्सली नेता शिवशंकर उर्फ शिवाजी बैठा उर्फ त्यागी बाबा का निधन पटना में हो गया. मृतक नक्सली नेता के भाई गौरी शंकर ने कहा कि मेरे भाई को प्रशासन एक साजिश के तहत हत्या कर दी है.

वहीं मृतक के दामाद सलैया क्षेत्र के चौठईया गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि 2021 के मार्च में बिमार पड़े थे. उनका आंख का बिमारी था. बेउर जेल में सरकार द्वारा आंख के ईलाज में सुई दिलाया गया था. तब से उल्टी-दस्त भी होने लगा.

नक्सली नेता शिवशंकर : 2013 में हुई थी गिरफ्तारी

इसी बीच प्रशासन की देखरेख में पीएमसीएच में इलाज चल रहा था. इसी बीच आज सुबह उनकी मौत हो गयी. 73 वर्षीय नक्सली नेता शिवशंकर का सिर्फ एक पुत्री कांति देवी है. जिनकी शादी 2003 में सलैया थाना क्षेत्र के चौठईया गांव मे सीताराम रजक के पुत्र अजय कुमार के साथ हुयी थी. शिवाजी उर्फ त्यागी बाबा का 2013 में जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई थी. जो सेन्ट्रल कमिटी के शीर्ष पद पर थे.

रिपोर्ट : दीनानाथ

https://22scope.com/crime/asi-villagers-thrashed-in-illicit-relationship-with-woman-held-hostage/

https://22scope.com/news-22scope/babulal-truth-may-be-upset-but-not-defeated-said-on-sunil-tiwaris-arrest/

https://22scope.com/news-22scope/ajsu-workers-conference-in-gandeya-arjun-baitha-said-villagers-are-not-getting-the-benefits-of-schemes/

https://22scope.com/news-22scope/notorious-naxalite-arvind-ram-arrested-many-naxalites-of-bihar-also-arrested/

https://22scope.com/economics/petroleum/petrol-diesel-price-today-new-rates-petrol-diesel-released-price/

https://22scope.com/latest-news/rafiganj-dev-road-halt-sir-police-engaged-in-solving-murder-or-suicide-mystery-after-getting-severed-dead-body/

 

 

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + fifteen =