हिंसा में PFI की भूमिका से इनकार नही – रघुवर दास

जमशेदपुर। रांची में हुई हिंसा के पीछे पीएफआई के हाथ से इनकार नहीं किया जा सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आगाह करने के बावजूद हेमंत सरकार ने किसी तरह की तैयारी नहीं की.

इसका नतीजा हुआ कि राजधानी राँची में उपद्रवी घंटों उत्पात मचाने में सफल रहे.

मंदिरों पर हमले हुए और पुलिस कुछ नहीं कर पाई.

ऐसे अक्षम मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और अपनी पार्टी से किसी वरिष्ठ और सक्षम व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.

उपरोक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.

शनिवार को जारी प्रेस-विज्ञप्ति में पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार को कमजोर और अक्षम मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि हमारे समय भी असामाजिक तत्वों द्वारा राजधानी

राँची का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था, लेकिन मैंने खुद मोर्चा संभाला और शहर की सड़कों पर उतरकर स्थिति को नियंत्रण में किया था.

उन्होंने कहा कि सरकार केवल कार्यालय में बैठकर और आदेश देकर नहीं चलाई जाती है.

लोकसेवक के दायित्व का पालन करते हुए कभी मोर्चे पर भी जाना पड़ता है

लेकिन ऐसा लगता है कि वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य की जनता के दुःख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है.

इस तरह की घटना से नुकसान हमेशा समाज के गरीब तबके के लोगों का ही होता है.

स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण पर धोखा देने की तैयारी में हेमंत सरकार: रघुवर दास

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *