सीएम के प्रेस सलाहकार व विधायक प्रतिनिधि के नाम औद्योगिक जमीन हुई आवंटित
रांची : रघुवर दास का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप- 27-28 महीनों से
Highlights
झारखंड में एक परिवार का शासन चल रहा है.
हेमंत सोरेन की पार्टी का नारा है सरकारी प्लॉट हमारा है.
ये बातें बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कही.
रघुवर दास ने कहा कि चान्हो के बिजूपाड़ा के बेहरा नामक स्थान पर सोहराय लाइव प्राइवेट लि. के नाम से सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर औद्योगिक भूमि अलॉट कर दी. इसके अलावा उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद की कंपनी शिव शक्ति एंटरप्राइजेज के नाम पर पकड़िया में 11.7 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गयी है. जिसमें 90 लाख रुपए का निवेश भी किया गया है.
विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर बड़ा आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की कंपनी महाकाल स्टोन चिप्स को साहेबगंज के मारी मौजा में 6.25 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. बीजेपी के शासनकाल में सरकार ने एक अलग से कॉलम धर्म के नाम पर बनाया था, जिससे गरीब आदिवासियों को आरक्षण का फायदा मिल सके, लेकिन हेमंत सरकार ने चुपके वह कॉलम हटा दिया. जिससे ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए लोग इसका लाभ उठा रहे हैं, जबकि गरीब आदिवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
आदिवासी लड़कियों का हो रहा शोषण
उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी लड़कियों का शोषण हो रहा है और लव जिहाद के नाम पर इनका धर्म परिवर्तित किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. किसी भी सरकारी ऑफिस में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है. इसके अलावा अधिकारी कहते हैं जिसे कहना है कह दो हम देकर आये हैं.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास