Saturday, September 6, 2025

Related Posts

महाकुंभ पर संसद में बोले राहुल गांधी : भगदड़ हादसे के लिए Modi और Yogi जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क : महाकुंभ पर संसद में बोले राहुल गांधी : भगदड़ हादसे के लिए Modi और Yogi जिम्मेदार।  महाकुंभ 2025 पर बसंत पंचमी के दिन सोमवार को संसद में भी चर्चा छिड़ी तो दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ। महाकुंभ में बीते मौनी अमावस्या को दूसरे अमृत स्नान के दौरान हुए भगदड़ हादसे को लेकर सोमवार को विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ हादसे का जिक्र करते हुए कांग्रेस को सनातन एवं सनातनियों से जोड़ा। साथ राहुल गांधी ने महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे के लिए सीधे पर PM Modi और यूपी के CM Yogi को जिम्मेदार ठहराया।

महाकुंभ पर संसद के दोनों सदनों में हुआ हंगामा

महाकुंभ में भदगड़ के मसले को लेकर दोनों सदनों में नारेबाजी और विरोध देखने को मिला। सपा, टीएमसी, कांग्रेस, आरजेडी ने राज्यसभा में हंगामा किया। इसके साथ ही मुद्दे पर राज्य सभा से वॉकआउट भी किया। महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने उत्तर प्रदेश की Yogi आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके अलावा सांसदों ने PM Modi के खिलाफ भी नारेबाजी की है। लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसद प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना और इसमें हुई मौतों को लेकर चर्चा की मांग करते हुए वेल में पहुंच गए। साथ ही उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की। उसपर स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनता ने आपको बेंच तोड़ने के लिए नहीं चुना है।

बसंत पंचमी संगम त्रिवेणी का विहंगम दृश्य
बसंत पंचमी संगम त्रिवेणी का विहंगम दृश्य

लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर Modi -Yogi पर बरसे राहुल गांधी…

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हुए भगदड़ हादसे पर जमकर Modi -Yogi सरकारों पर निशाना साधा। लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ हादसे पर राहुल गांधी ने कहा कि – ‘…सदन में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि सरकार महाकुंभ हादसे में हुई मौतों पर जवाब दे। लेकिन सदन में हमारी मांग नहीं सुनी गई।

सरकार सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है। …महाकुंभ का विषय बहुत जरूरी है और सरकार की क्या चूक रही? इसकी जांच होनी चाहिए।

इस हादसे के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार ज़िम्मेदार है। …सरकार ने श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया है। …देश इस सनातन विरोधी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा। कुंभ में सनातनियों के साथ जो अन्याय और अत्याचार हुआ है, उसके लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।’

इसी क्रम में संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाकुंभ भगदड़ मसले पर कहा कि –‘… लोकसभा में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि महाकुंभ में जिन लोगों की मौत हुई है उसके लिए सरकार की जवाबदेही है। आज हमने महाकुंभ को लेकर एक विशेष चर्चा की मांग रखी लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया गया।’

महाकुंभ पर संसद में बोलते सांसद रविशंकर प्रसाद।
महाकुंभ पर संसद में बोलते सांसद रविशंकर प्रसाद।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद बोले – महाकुंभ भगदड़ हादसे में षड़यंत्र की बू…

महाकुंभ 2025 में बीते मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान के दौरान हुए भगदड़ हादसे को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। राज्यसभा में विपक्ष ने अपनी मांग को लेकर वॉकआउट ही कर दिया। विपक्ष की मांग है कि स्थगन प्रस्ताव लाकर महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाए और मृतकों की संख्या की पुष्टि की जाए।

इस बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान महाकुंभ 2025 का उल्लेख करते हुए भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने  विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि – ‘…राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ की भी चर्चा की। कल रात तक खबर मिली कि 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। उन्होंने हादसे पर दुख भी जताया, लेकिन उस हादसे की भी जांच चल रही है और उसमें भी षडयंत्र की बू आ रही है।

…जब पूरी जांच हो जाएगी तो वो हादसा किसने करवाया, उन्हें शर्म से झुकना पड़ेगा। ये कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही इन्हें परेशानी क्यों हो जाती है। …लेकिन मैं एक बात इस सदन में साफ करना चाहता हूं कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हजारों साल में तो लोग सनातन को कमजोर कर नहीं सके तो ये लोग क्या हैं।’

इसी क्रम में एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब होने पर कहा कि – ‘…इससे विपक्ष की सोच का पता चलता है कि वे देश के मामलों को लेकर कितने गैर-जिम्मेदार हैं। इस दौरान उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनके पास आगे रखने के लिए कोई रणनीति नहीं है।  उनकी बात और न ही उन्हें ऐसा करने का सही तरीका पता है।’ 

सोमवार को संसद में महाकुंभ 2025 में भगदड़ के मसले पर बोलते राहुल गांधी।
सोमवार को संसद में महाकुंभ 2025 में भगदड़ के मसले पर बोलते राहुल गांधी।

महाकुंभ पर सपा के तेवरों के अनुरूप जमकर बोलीं सांसद जया बच्चन…

महाकुंभ 2025 में बीते मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ हादसे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजरिए के अनुरूप ही सांसद जया बच्चन सोमवार को अपनी पार्टी की ओर से अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। सपा सांसद संसद के भीतर ज्यादा न बोल पाने का मौका मिलने पर संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब हुईं तो बेहिचक पूरे मसले पर अपनी पार्टी सपा की ओर से खुलकर बोलीं।

महाकुंभ 2025 पर संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब सपा सांसद जया बच्चन
महाकुंभ 2025 पर संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब सपा सांसद जया बच्चन

इस दौरान इंडिया गठबंधन के सांसद भी उनके साथ रहे। सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे को लेकर एकमद अलग ढंग का बयान दिया। सांसद जया बच्चन ने कहा कि –‘…इस वक्त सबसे दूषित पानी कुंभ का है क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहाए गए’।

बाद में सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘…अभी सबसे दूषित पानी कहां का है ?… कुंभ का है। शव नदी में फेंके गए, जिससे पानी दूषित हुआ। असल मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। …आम व्यक्ति जो कुंभ जा रहा है, उसे विशेष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और उनके लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe