भागलपुर: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा किये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष लगातार हमलावर है। मतदाता पुनरीक्षण के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में 17 अगस्त से यात्रा करेंगे। राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान 22 अगस्त को मुंगेर सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेंगे और नौगछिया भी जायेंगे। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ वोट चोरी का विरोध करना है बल्कि पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने भी रखना है।
यह भी पढ़ें – रोटरी क्लब ने बेतिया नगर निगम को सौंपा वातानुकूलित शव वाहन, मेयर ने कहा…
राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माय बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपये प्रति महीने दिए जायेंगे साथ ही 25 लाख रोजगार, 2 लाख विधवा पेंशन, गरीब परिवारों को 3 से 50 डिसमिल जमीन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और छात्रों को टैबलेट और कंप्यूटर भी दिया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजीत भारती ने कहा कि कर्णाटक और तेलंगाना में माय बहिन मान योजना की सफलता के बाद अब इसे बिहार में लागू किया जायेगा। राहुल गांधी की पदयात्रा 17 अगस्त से शुरू हो कर 22 अगस्त को भागलपुर में खत्म होगी। उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को भारत छोड़ो आंदोलन की तरह बताया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड के पैसे के लेनदेन में हुई मोतिहारी के व्यवसायी की हत्या, मुजफ्फरपुर में…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट