Rahul Gandhi
पटना: राज्य में शराबबंदी, अपराध समेत कई अन्य मामलों को लेकर विपक्षी राज्य सरकार पर हमलावरह है। वहीं बीते दिनों बक्सर में धर्म परिवर्तन का एक वीडियो वायरल होने के बाद भी विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था तो दूसरी तरफ शनिवार को राजधानी पटना के एनएमसीएच में एक शव का आँख गायब हो जाने के मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार को विफल बता दिया और कहा कि वर्तमान सरकार में कोई भी व्यवस्था सही नहीं है।
इन मुद्दों पर बात करते हुए रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि शराबबंदी पर विपक्ष के लोग हमला करते हैं लेकिन जब भी कोई सिंडिकेट पकड़ा जाता है और गहन छानबीन होती है तो अक्सर विपक्षी नेताओं का कनेक्शन निकल कर सामने आता है। तो वे लोग जो शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहे हैं शराबबंदी में सहयोग देना शुरू कर दें तो फिर शराबबंदी अपने आप लागू हो जायेगा।
शराबबंदी पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश के टिप्पणी के मामले में दिलीप जायसवाल ने कहा कि अक्सर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कुछ टिप्पणी की जाती है और हो सकता है कि किसी अधिवक्ता ने ऐसा कुछ बोला होगा जिसके बाद ऐसी टिप्प्णी की गई। हालांकि यह टिप्पणी नहीं बल्कि एक सुझाव है कि इस पर भी सरकार काम करे और अवैध उगाही पर लगाम लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो भी उम्र है लेकिन उनके काम ऐसे हैं कि विश्व के ताकतवर नेताओं में उनकी गिनती होती है।
वहीं दूसरी तरफ देखेंगे तो राहुल गांधी की उम्र पचपन वर्ष जरूर हो गई है लेकिन अभी उनका दिमाग बचपन में ही है। वहीं एनएमसीएच में शव का आंख गायब होने के मामले में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि उस मामले की अभी जांच चल रही है। वैसे चूहा शब्द उनके कार्यकाल में ही आया आज इस पर सवाल उठा रहे हैं। फिर भी मामले की जांच की जा रही है, और जब जांच रिपोर्ट आ जायेगा तब सारा मामला साफ हो जायेगा।
इस मामले में अभी कुछ भी बोलना सही नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने बक्सर में धर्म परिवर्तन के मामले में कहा कि यह तो बिल्कुल ही गलत है। क्रिश्चन धर्म के पादरी को हिंदू या किसी अन्य धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने से क्या मिलता है, वे जितने हैं उसी में कुछ बेहतर करें न। वैसे धर्म परिवर्तन के मामले में जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गरीबों को मिलेगा Dream Home, मंत्री ने बताया अगले पांच वर्षो में…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Rahul Gandhi Rahul Gandhi Rahul Gandhi Rahul Gandhi Rahul Gandhi
Rahul Gandhi