भोजपुर: वोटर अधिकार यात्रा के तहत देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 30 अगस्त को भोजपुर के आरा में आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक राम ने की तथा संचालन जिला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि वोटर अधिकार यात्रा के भोजपुर जिला प्रभारी एवं झारखंड के विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए विधायक अनूप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की प्रस्तावित पदयात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी साधन-संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए तन-मन-धन से जुट जाएं। उन्होंने जानकारी दी कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ कल एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी तथा शहीद भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिससे तैयारी में और गति आएगी।
यह भी पढ़ें – Vote के अधिकार के कारण ही…, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा ‘चुनाव आयोग बन गया है…’
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक राम ने आश्वस्त किया कि आईसीसी और प्रभारी द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन होगा और आरा की धरती पर राहुल गांधी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनेगा। बैठक के उपरांत प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल एवं पूरे रूट का गहन निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न तरह जरूरी निर्णय लिया गया।
बैठक में एआईसीसी डेलीगेट डॉ शशि कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सत्यप्रकाश राय, प्रो अरुण सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, अशोक यादव, डॉ श्रीधर तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, अभिषेक तिवारी, पनक त्रिपाठी, राजी अहमद, राकेश त्रिपाठी, बिजली बाबा, राजेश कुमार, अरशद रिज़वी, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, साकेत तिवारी, तीर्थ नाथ दुबे, रीता सिंह, उपेंद्र सिंह, अंजनी कुमार सिंह, मोहमद शाकिर, अरविंद सिंह, खुशबू खातून, अमिता पाण्डेय, एन के ओझा, पप्पू सिंह, बबन पांडेय, अशोक सिंह, गोपाल कृष्ण गोखले, घनश्याम चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, अंजनी पाण्डेय सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– बिहार का विकास खुद ही दे रहा गवाही, भाजपा ने कहा ‘बेल पर बाहर रहने वाले करेंगे…’
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट