‘राहुल ने आरक्षण को समाप्त करने की बाते कही, उनका चाल व चेहरा हो गया उजागर’

'राहुल ने आरक्षण को समाप्त करने की बाते कही, उनका चाल व चेहरा हो गया उजागर'

पटना : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज  प्रेसवार्ता किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, विधायक एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष लखेंद्र पासवान शामिल हुए। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा महाधरना दिया गया। राहुल गांधी लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं,अमेरिका में जाकर भारत की बुराई कर रहे हैं। उन्होंने आरक्षण को समाप्त करने की बाते कही। उनका चाल और चेहरा उजागर हो गया। कांग्रेस ने बाबा साहेब अबंडेकर को भारत रत्न नहीं दिया। भाजपा के समर्थन से बाबा साहेब को भारत रत्न मिला।

बीजेपी ने नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को महागठबंधन समर्थन दे रही थी। चुनाव से पहले यही लोग बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते थे। देश की जनता ने बता दिया कि बीजेपी पूरे देश के अंदर आरक्षण बनाए रखेगी। कांग्रेस का चरित्र छुपने वाला नहीं है, बीजेपी आरक्षण को खत्म नहीं होने देगी। बिहार बीजेपी ने कहा कि आगामी 22 ,23 और 24 सितंबर को बिहार के सभी जिलों में धरना देंगे। 25 से 30 सितंबर तक पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन होगा।

यह भी देखें :

बिहार बीजेपी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को मुक्त करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो ब्यान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दलितों के आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता है। राहुल गांधी के बयान से देश को बदनामी हो रही है। नरेंद्र मोदी जबतक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे तबतक आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़े : राहुल के खिलाफ बिहार BJP का हल्लाबोल, कहा- आरक्षण विरोधी है कांग्रेस

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: