पटना : इंडिया महागठबंधन के नेता अब डाकबंगला चौराहा पर बने मंच पर नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाकपा महासचिव डी राजा, टीएमसी नेता यूसुफ पठान समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मंच पर मौजूद हैं।
राहुल गांधी ने वोट चोरी का लगाया आरोप
पटना में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा बिहार में शुरू हुई। इसको हमने वोटर अधिकार यात्रा नाम दिया। यहां पर शिवसेना के नेता बैठे हैं। महारष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस पार्टी औऱ शिवसेना से चुनाव चोरी किया गया था। यह सौ फीसदी सच है। करीब एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में जोड़े जाते हैं। नए वोटर आकर वोट करते हैं। हमारे गठबंधन का जो वोट था। जितना हमें लोकसभा में मिला उतना ही विधानसभा में मिला। सभी नए वोट बीजेपी को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव आयोग औऱ बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की है। हमने दिखाया कि एक विधानसभा में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। बेंगलुरु सेट्रल में सात विधानसभाए हैं। छह में हम जीत जाते हैं। जहां एक लाख फर्जी वोट थे वहां हम हार जाते हैं और उसी वोट से बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत जाती है।
‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र कर राहुल ने BJP को चेताया
राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के बीच में बीजेपी के लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो अच्छी तरह से सुन लीजिए। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोग तैयार हो जाइए हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की आपकी सच्चाई पूरी देश को पता चलने वाली है। यह क्रांतिकारी प्रदेश है और इसने पूरे देश को संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।
यह भी देखें :
संविधान की हत्या की हो रही कोशिश- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोगों ने कागज के वोटर लिस्ट से पता और फोटो मिलाकर काम किया और फिर देश के सामने सबूत रखा है। इसमें 17-17 घंटे लगे। बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी। यह सिर्फ वोट नहीं ले रहे बल्कि आपकी जमीन औऱ राशन कार्ड सबकुछ ले जाकर अदाणी अंबानी को दे देंगे। जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की वहीं शक्तियां गांधी और आबंडेकर के संविधान की हत्या की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने बिहार में यात्रा की है और आपका बेहतरीन साथ मिला है। बिहार के सारे के सारे युवा खड़े हो गए।
यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : खड़गे ने सभा में पुलिस की कथित कम तैनाती पर उठाए सवाल
Highlights