Pakur : आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त बनाने और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आज मंडल कारा में औचक जांच अभियान के तहत अचानक छापेमारी की गई।
Pakur : किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक समान नहीं मिला
इस दौरान पूरे मंडल कारा पर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सघन जांच अभियान चलाते हुए सभी वार्डों और कैदियों की चेकिंग की। हालांकि जांच अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक समान नहीं मिला।