BJP प्रदेश अध्यक्ष के बयान ने मचा दिया है तहलका, जदयू ने मिलाया सुर तो राजद-कांग्रेस ने…

BJP

BJP

पटना: बीते दिनों सारण और सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। हमलों के दौर में पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गए और दोनों एक दूसरे पर अवैध शराब कारोबार को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। इसी कड़ी में बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाने के मामले में तेजस्वी यादव ने जदयू प्रवक्ता को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल के एक बयान ने भी राज्य में राजनीतिक बयानबाजी को हवा दे दिया है। दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि बहुत ही जल्दी 6-7 नेताओं के नाम का खुलासा किया जायेगा जो अवैध शराब के कारोबार और सेवन में लिप्त हैं।

उन्होंने सीधे सीधे कहा था कि महागठबंधन के कुछ नेता हैं जिनके विरुद्ध सबूत मिला है और बहुत जल्दी ही उनका खुलासा होगा कि वे अवैध शराब कारोबार में लिप्त हैं और रोज शराब का सेवन भी करते हैं। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान के बाद अब जदयू ने भी सुर में सुर मिलाया है और कहा कि राजद एक तरफ शराबबंदी के दौरान शपथ लेती है, फिर विरोध में संकल्प और शराबबंदी के बावजूद शराब कंपनियों से पैसे लेती है। उन्हें तो शर्म भी नहीं आती हमारे ऊपर नोटिस भेज रहे हैं।

कहेंगे हमें फंसा दिया

मामले में बात करते हुए जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह कौन सी बड़ी बात है, जब राष्ट्रीय जनता दल शराबबंदी के खिलाफ संकल्प लेती है। उन्हें तो लज्जा भी नहीं आती और वे शराब कंपनियों से पैसे लेते हैं। राजद के ही एक नेता जो उस वक्त विधान पार्षद थे ने तेजस्वी यादव पर शराब मामले में आरोप लगाया तो उनके ऊपर तेजस्वी ने कोई नोटिस नहीं भेजा लेकिन जब हमने शादी घोटाला बोला तो तुरंत से नोटिस भेज दिया।

अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जब 6-7 नेता के शराब पीने का दावा किया है तो निश्चित रूप से दावे में दम है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जब इस बात का खुलासा कर देंगे तब फिर वे कहेंगे कि हमें फंसा दिया।

अपने नेता की फोटो वीडियो भी जारी करें जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर राजद ने भी पलटवार किया और कहा कि दिलीप जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि दिलीप जायसवाल विपक्ष के नेता का फोटो जारी करने की बात करते हैं। राजद उनसे पूछती है कि क्या वे अपने उस एमएलसी का वीडियो जारी करेंगे जो बिहार के ही अटल पथ पर शराब पी कर गिर रहा था या उस मंत्री का फोटो वीडियो जारी करेंगे जो विदेश में जा कर शराबबंदी के शपथ की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

डराने की राजनीति नहीं चलेगी

मामले में अब कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है और कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उनके पास और कोई काम है क्या? जिस काम में वे माहिर हैं वह काम कर रहे हैं, वे झूठ बोलने और प्रोपगेंडा फ़ैलाने में माहिर हैं, एक दूसरे को आपस में लड़ाने और धमकाने में माहिर हैं तो वह काम कर रहे हैं।

शकील अहमद खान ने सीधे सीधे कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी कहा था कि जो भी शराब कारोबार में लिप्त हैं उन्हें खोज कर निकालिये और कार्रवाई करिये। सिर्फ यह कहने से कि हमारे पास फोटो है, वीडियो है, यह डराने की राजनीति नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें-    इस बार EVM एनडीए एनडीए बोलेगा, जदयू ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा ‘उन्हें है हथकड़ी से प्यार’

https://youtube.com/22scope

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

BJP BJP BJP BJP BJP BJP BJP BJP BJP

BJP

Share with family and friends: