पटना: बिहार में क्राइम कंट्रोल (Crime Control) को लेकर एक बार फिर एसएसपी अवकाश कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सख्ती बरतने और अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस लगातार एसटीएफ के साथ संपर्क में है और अपराधियों पर लगाम लगा रही है। हाल फ़िलहाल में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है साथ ही बचे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं जेल में बंद अपराधियों की भी निगरानी की जा रही है और समय समय पर जेल में भी छापेमारी की जाती है।
राजधानी में Crime Control के लिए खुला था TOP, अब बन रहा बारात के लिए खाना
पुलिस को मिली गुप्त सूचनाओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। थानों में गुंडा पंजी को भी समय समय पर अपडेट किया जा रहा है और कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पटना में छिनतई की घटनाओं को लेकर एसएसपी ने कहा कि विगत कुछ दिनों में छिनतई की घटनाएँ सामने आई है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और कार्रवाई भी कर रही है। जल्दी ही छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में Crime Control के लिए ‘योगी मॉडल’ अपनाने की जरूरत, पूर्व सांसद ने कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Highlights