पटना : अवैध बालू उत्खनन और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा औरंगाबाद के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. अनूप कुमार का गैरकानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका की बात सामने आई जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में उनके घर पर छापामारी की जा रही है. छापामारी पटना के भूतनाथ रोड स्थित आवास और गया के नूतन नगर स्थित पैतृक आवास के साथ झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित लव कुश अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की जा रही है.
बिहार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार धन कुबेर अधिकारियों पर शिकंजा कसना जारी है. अवैध बालू कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले औरंगाबाद के सदर एसडीओ अनूप कुमार बिचौलियो के माध्यम से बालू वाहनों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आने पर कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक एन.एच. खान के निर्देश पर सर्च वारंट के साथ बुधवार की सुबह से अनूप कुमार के पटना, गया, और रांची स्थित लव कुश अपार्टमेंट में एक साथ छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे