Monday, July 28, 2025

Related Posts

रेल रोको प्रदर्शन : कुर्मी को एसटी में शामिल करने की मांग

Ranchi- रेल रोको प्रदर्शन-1932 का खतियान की आंच अभी खत्म भी नहीं हुई है कि कुर्मी समाज के द्वारा एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड की राजनीति एक बार फिर से गरमाने लगी है.

झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के कुर्मी महतो के द्वारा आन्दोलन की शुरुआत हो चुकी है.

25 और 20 सितम्बर से रेल रोको प्रदर्शन, कई ट्रेने रद्द

रेल रोको प्रदर्शन : कुर्मी को एसटी में शामिल करने की मांग
रेल रोको प्रदर्शन : कुर्मी को एसटी में शामिल करने की मांग

आन्दोलनकारियों ने इसके पहले चरण में 25 सितंबर को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिलों में ट्रेन रोकने की घोषणा की है.

जबकि दिनांक 20/09/2022 को आद्रा मण्डल के कुसतौर एवं

नीमडीह स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा रेल पटरी पर धरने का कार्यक्रम तय किया गया है.

ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक

20 सितम्बर को आद्रा स्टेशन का आंशिक समापन

20/09/2022 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा तथा यह ट्रेन आद्रा – हटिया के बीच रद्द रहेगी.

निम्नांकित ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की गयी है.

1) ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल – रांची मेमू पैसेंजर यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2022 को रद्द रहेगी |

 2) ट्रेन संख्या 08641आद्रा – बरकाकाना मेमू पैसेंजर यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2022 को रद्द रहेगी |

3) ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2022 को रद्द रहेगी.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe