Railway : 24 घंटों से रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव

लखीसराय : Railway– 24 घंटों से रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव- जिले के

बड़हिया में विभिन्न दर्जनों ट्रेन के ठहराव को लेकर धरना प्रर्दशन किया जा रहा है.

जिसमें दो सौ से अधिक लोगों के द्वारा धरना दिया जा रहा है. वहीं कई आलाअधिकारी भी मौजूद हैं.

लखीसराय जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के पटरी पर और रेलवे स्टेशन से बाहरी मैदान में बड़हिया रेल संघर्ष समिति के कार्यकर्ता करीबन दो सौ से अधिक संख्या में प्रर्दशनकारी विभिन्न ट्रेन ठहराव को लेकर धरना दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार धरना को समाप्त करने को लेकर लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद सहित रेल के जीआरपी डीएसपी इमरान खान, जीआरपी थाना अध्यक्ष सहित अन्य दानापुर डिविजनल के वरीय अधिकारी के लोग मौजूद है.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

जबकि बड़हिया रेल संघर्ष समिति सह प्रर्दशनकारियों ने बताया कि विगत तीन साल से कोरोना को लेकर जो ट्रेन का परिचालन ठप हुआ. रेल विभाग के आदेश पर परिचालन को बड़हिया रेलवे स्टेशन से जिन ट्रेनों को स्टॉपेज उठाया गया है उन ट्रेनों को स्टॉपेज अब तक नहीं दिया गया है. जिसके कारण यात्रियों को पटना और कोलकाता जाने के लिए मोकामा या फिर किऊल रेलवे स्टेशन पर जाकर पकड़ना पड़ रहा है. उससे भी लोगों की परेशान बढ़ गई है.

train 1 1 22Scope News

जीएम से कई बार मुलाकात के बाद भी सिर्फ अश्वासन मिला

साथ ही यह भी बताया कि जितना मोकामा और हावड़ा जाने में टिकट का किराया देना पड़ता है उतना दर में मोकामा और किऊल जाने में लगता है. ऐसे में दोगुनी भाड़ा को देना कही से उचित नहीं है. जबकि ट्रेन ठहराव को लेकर दानापुर के डीआरएम और हाजीपुर के जीएम से कई बार मुलाकात के बाद भी सिर्फ अश्वासन मिला है. लेकिन ट्रेन का ठहराव बड़हिया में नहीं हुआ है. जिसके कारण आक्रोशित यात्रियों के सुविधा को लेकर पिछले 24 घंटों से अधिक से लोग एकजुट होकर धरना दे रहे हैं.

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कई घंटो से रूकी हुई है ट्रेन

जबकि इस संबध में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बड़हिया रेलवे स्टेशन पर दर्जनों ट्रेन ठहराव को लेकर उग्र लोगों के द्वारा धरना प्रर्दशन किया जा रहा है. कई बार मामले को निपटने के लिए अश्वासन दिया गया है. समझने के बाद भी लोग धरना दे रहे हैं. जबकि पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस पिछले कई घंटों से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रूकी हुई है. जबतक रेल विभाग के द्वारा अश्वासन नहीं मिलता है तबतक लोग यातायात बाधित करने की बात लोग कर रहे हैं.

कुल 56 एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव

आपको बता दें कि पाटली पुत्रा एक्सप्रेस कल सुबह से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रूकी हुई है. जबकि धरने की वजह से कुल 56 एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं 36 ट्रेन को रद्द किया गया है. जबकि आज सुबह भी दर्जनों ट्रेनों के रूट को बदला गया है.

ट्रैक जाम होने से आज 5 ट्रेनें रद्द, तीन ट्रेन का रूट डायवर्ट

  • 12367 भागलपुर आनंद विहार रद्द किया गया
  • 15233 कोलकाता दरभंगा रद्द
  • 03273 झाझा पटना रद्द
  • 03132 गोरखपुर सियालदह रद्द
  • परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन
  • 12303 हावड़ा नई दिल्ली आसनसोल धनबाद गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जाएगी
  • 12273 हावड़ा नई दिल्ली आसनसोल धनबाद गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जाएगी
  • 15658 कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस क्यूल गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाएगी

इन नंबर पर यात्रि कर सकते हैं संपर्क

बड़हिया स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के कारण कुछ और ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिन यात्रियों को दिक्कत होगी वे इन नंबरों 9264444935, 7759070004 पर सम्पर्क कर सकते हैं. आपको बता दें कि जिला अधिकारी संजय कुमार के आदेश पर चार बसों को रात्रि में यात्रियों को सुविधा दी गयी है, ताकि लोकल जगहों पर लोग सुरक्षित अपने गतंत्व स्थल पर पहुंच सके.

रिपोर्ट: शक्ति

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img