पांच साल में तीसरी बार Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें

भारतीय रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाया। 26 दिसंबर से नई दरें लागू होंगी। लंबी दूरी के सफर पर जनरल, स्लीपर और एसी क्लास महंगी होगी।



Railway Fare Hike रांची: पिछले पांच साल में तीसरी बार भारतीय रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने रविवार को नई दरों की घोषणा की, जो 26 दिसंबर से लागू होंगी। राहत की बात यह है कि सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा। हालांकि इससे अधिक दूरी तय करने पर यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। रेलवे का कहना है कि किराया वृद्धि का उद्देश्य बढ़ते ऑपरेशनल खर्च को संतुलित करना है और यात्रियों पर इसका असर न्यूनतम रखने की कोशिश की गई है।


Key Highlights

  • 26 दिसंबर से लागू होंगी नई किराया दरें

  • 215 किलोमीटर तक जनरल श्रेणी में कोई बढ़ोतरी नहीं

  • लंबी दूरी पर जनरल, स्लीपर और एसी क्लास महंगी

  • उपनगरीय सेवाओं और एमएसटी धारकों को राहत

  • किराया बढ़ोतरी से रेलवे को 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त आय का अनुमान


Railway Fare Hike:किस श्रेणी में कितना बढ़ा किराया

रेल मंत्रालय के अनुसार 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर सामान्य श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी श्रेणी में यह बढ़ोतरी 2 पैसा प्रति किलोमीटर की गई है। एसी क्लास में भी 2 पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि लागू होगी। उदाहरण के तौर पर रांची से नई दिल्ली की दूरी करीब 1246 किलोमीटर है, ऐसे में नॉन एसी और एसी श्रेणी में यात्रियों को लगभग 24.92 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट धारकों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Railway Fare Hike:रेलवे ने किराया क्यों बढ़ाया

रेलवे का तर्क है कि देशभर में ट्रेनों के संचालन पर होने वाला खर्च लगातार बढ़ रहा है। कुल ऑपरेशनल खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें अकेले रेल सुरक्षा पर 1.15 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। किराया बढ़ोतरी से रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है, जिससे बुनियादी ढांचे और सुरक्षा पर निवेश किया जा सकेगा।

Railway Fare Hike:रांची से सफर करने वालों पर कितना असर

नई दरों के अनुसार रांची से कोलकाता जाने पर लगभग 8.46 रुपये, वाराणसी के लिए 11.50 रुपये, पटना के लिए 6.66 रुपये, मुंबई के लिए 40.22 रुपये और बेंगलुरु के लिए करीब 37.72 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह आंकड़े दूरी और नई दरों के आधार पर एसी श्रेणी के अनुमानित किराए को दर्शाते हैं। रेलवे के अनुसार 500 किलोमीटर की यात्रा पर एसी क्लास में करीब 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे।


Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img