कटिहार: कटिहार के लाभा स्टेशन पर रेलवे NDRF और सिविल एडमिनस्ट्रेशन के जॉइंट ऑपरेशन के द्वारा एक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य अगर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त के समय सभी विभागों के द्वारा किस तरह से ऑपरेशन चला कर लोगो के जान माल का कम से कम नुकसान हो ये कोशिश की गयी।
मॉकड्रिल के दौरान बताया गया कि जब ट्रेन एक्सीडेंट होती है तो अलग अलग डिपार्टमेंट की क्या जिम्मेदारी होती है। इस मौके पर मौजूद एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मॉकड्रिल का मकशद एक्सरसाइज होता है कि कैसे रेल दुर्घटना होने पर बचाव कार्य रेलवे द्वारा की जाती है उसे दर्शना होता है, ताकि आपदा की संकट से बचा जा सके।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- दस दिनों में Gaya Airport पर सीमा शुल्क की दूसरी बड़ी कार्रवाई, करीब 8.56 करोड़ रूपये के…
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट
Railway Railway
Railway