कटिहार: कटिहार पुलिस ने “लुटेरी लेडी गैंग’ को बेनकाब किया है। तीनों गिरफ्तार महिला कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज की हैं। पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने इस पूरे मामले को उद्वेदन किया है। आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैंग में रखकर लौट रही थी।
ई-रिक्शा से घर के पास उतरने के बाद जब उस महिला ने अपना बैग चेक किया तो उनके बैग से 27 हज़ार का ये रकम गायब था। आनन फानन में उन्होंने सहायक थाना पहुंचकर इस मामले से जुड़े विषय पर आवेदन दर्ज करवाया। जब दूसरे दिन वह बैंक आई तो ई रिक्शा में साथ बैठी तीनों महिला फिर से बैंक में मिल गई। इसके बाद पीड़ित महिला जब शक के आधार पर उन महिलाओं को रोक कर हंगामा मचाया और पुलिस को इसकी सुचना दी तब पुलिस ने उन तीनो महिला को हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। बड़ी बात यह है कि उन लोगों के पास बैग से चुराए गए 27 हज़ार नगद भी बरामद कर लिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- दस दिनों में Gaya Airport पर सीमा शुल्क की दूसरी बड़ी कार्रवाई, करीब 8.56 करोड़ रूपये के…
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट
katihar katihar katihar
katihar