बाढ़ : बिहार में इनदिनों बारिश हो रही है. बारिश के कारण सीएम नीतीश कुमार के गृह शहर बख्तियारपुर के नया टोला संगत के वार्ड नंबर 6 में जलजमाव हो गया है. जलजमाव के कारण यहां के निवासी को दशहरा जैसे महापर्व में भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि शहर में हुए बेतरतीब विकास ने इस मोहल्ले की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. बरसात का पानी हो या नाले का, जल निकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. यहां के बाशिंदे कभी भी डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. लेकिन इसकी चिंता ना तो स्थानीय प्रशासन को है, और न ही नगर परिषद को है. मोहल्ले की स्थिति देखकर तो ऐसा ही लगता है कि यहां नगर परिषद मृतप्राय हो चुकी है.
रिपोर्ट : अनिल कुमार
अस्पताल के मुख्य द्वार पर महीनों से है जलजमाव, सुध लेने वाला कोई नहीं